उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल विभाग की लापरवाही पड़ रही लोगों पर भारी, तीन दिनों से सप्लाई ठप

उधम सिंह नगर के बाजपुर में तीन दिनों से घरों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है. जिससे परेशान होकर लोगों ने पेयजल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
पानी आपूर्ति ठप होने से उपभोवताओ का प्रदर्शन.

By

Published : Nov 30, 2019, 2:28 PM IST

बाजपुर:नगर में कई दिनों से घर में पानी की सप्लाई न होने से नगरवासियों में रोष व्याप्त है. इस समस्या से परेशान होकर लोगों ने पेयजल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का घेराव किया और पानी की सप्लाई जल्द ही सुचारू करने की मांग की.

दरअसल बाजपुर विधानसभा क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी में करीब 3 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिस वजह से लोग परेशान हैं.

पानी आपूर्ति ठप होने से उपभोवताओ का प्रदर्शन.

यह भी पढ़ें:सूबे में गैरसैंण की ठंड पर सियासत गर्म, सीएम त्रिवेंद्र ने हरदा को याद दिलाई चुनावी हार

वहीं मामले में भाजपा नेता मुजफ्फर हुसैन ने पेयजल निगम के जेई कमल किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर में दो पंप हैं. जिसमें से एक पंप लंबे समय से खराब है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की सहायता से 2 महीने पहले पंप लगाया गया, लेकिन लापरवाही के चलते पंप खराब पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details