खटीमा: नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर खटीमा तहसील प्रशासन ने उलानी गांव की 122 एकड़ सीलिंग की जमीन पर कब्जा कर लिया है. जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल काटने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीणों के भारी विरोध पर कई थानों की पुलिस भी उलानी गांव पहुंच गई. एसडीएम खटीमा की अगुवाई में प्रशासन की टीम 122 एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल काटने में जुटी है.
ग्रामीणों का कहना है कि नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति के ऑर्डर दिए हैं, क्योंकि 122 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी है लेकिन खटीमा प्रशासन ने जबरन 122 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है.
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार में निहित हुई उलानी गांव की 122 एकड़ सीलिंग की भूमि स्थानीय प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली थी. क्योंकि गेहूं की फसल पक चुकी है. इसलिए आज स्थानीय प्रशासन की टीम इस फसल को काटने आई है. यह फसल काटकर सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर भेज दी जाएगी. फसल की कीमत का जो भी पैसा मिलेगा वह तहसील में जमा रहेगा.