उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार - उत्तराखंड समाचार

धर्मनगर, खानपुर और मोहनपुर  की सड़कें सीधे तौर पर एनएच-74 को जोड़ती है.लेकिन सड़कों का हालत खराब है. ऐसे में सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए.

आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Sep 5, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:03 AM IST

गदरपुर: ग्रामीण इलाकों में खस्ताहाल सड़कों को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. वहीं, धर्मनगर गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर स्थानीय विधायक के खिलाफ पुतला फूंका. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी चुनाव बहिष्कार का एलान भी किया.

पढे़ें:रुद्रपुरः बहला फुसलाकर मासूम से कुकर्म का प्रयास, दोनों आरोपी भी नाबालिग

बता दें कि खस्ताहाल सड़कों लेकर धर्मनगर गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बीजेपी विधायक ठुकराल का पुतला फूंका. इस दौरान ग्रामीणों ने नारे लगाते हुए चुनाव बहिष्कार का एलान भी कर दिया.

ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार.

गौर है कि धर्मनगर, खानपुर और मोहनपुर की सड़कें सीधे तौर पर एनएच-74 को जोड़ती है. आये दिन कोई न कोई इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होते रहते हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही नेता उच्चे दावा करने लगते है. लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं होता है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से सड़क को ठीक करवाने की मांग की .

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 15 सालों से सड़क की स्थिति जर्जर है. प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद भी इसकी सुध नहीं ली गई है. जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details