उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे फाटक बंद करने से गुस्से में ग्रामीण, किया विधायक का घेराव - Khatima-Majhola railway station

खटीमा के 17 मील क्षेत्र में रेलवे फाटक बंद किए जाने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गये. जिसके बाद सभी ने मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी से बात की. ग्रामीणों ने विधायक से रेलवे क्रॉसिंग खुले रहने की मांग की.

villagers-angry-over-closing-railway-gate-in-khatima
रेलवे फाटक बंद करने से गुस्से में ग्रामीण

By

Published : Feb 3, 2020, 11:51 PM IST

खटीमा: मझोला रेलवे स्टेशन के बीच 17 मिल के पास रेलवे फाटक बंद करने से ग्रामीण गुस्से में हैं. सोमवार को नाराज ग्रामीणों ने विधायक का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द रेलवे फाटक खुलवाने की मांग की.


17 मील क्षेत्र में रेलवे फाटक बंद किए जाने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गये. जिसके बाद सभी ने मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी से बात की. ग्रामीणों ने विधायक से रेलवे क्रॉसिंग खुले रहने की मांग की. इस दौरान विधायक ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से रेल मंत्री को ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराने की कही बात.

रेलवे फाटक बंद करने से गुस्से में ग्रामीण

पढ़ें-काला धन मामला: संजीव चतुर्वेदी ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने PMO को भेजा नोटिस
ग्रामीणों के अनुसार रेलवे विभाग खटीमा व मझोला रेलवे स्टेशन के बीच 17 मिल इलाके में ग्रामीणों के आवागमन के मुख्य मार्ग को बंद कर रही है. इस मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों, किसानों और स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस मार्ग पर जूनियर हाईस्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव: कई राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस को EVM हैकिंग का डर, हरीश रावत ने उठाए सवाल

विधायक पुष्कर धामी के अनुसार उन्होंने पहले भी जनहित में इस रेलवे क्रॉसिंग को बंद न किये जाने का रेलवे से अनुरोध किया था. उन्होंने कहा वे एक बार फिर इस मामले में सांसद अजय भट्ट के माध्यम से रेलमंत्री से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details