उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में चल रहा धर्म परिवर्तन कराने का खेल, प्रशासन बेखबर, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - काशीपुर की खबरें

काशीपुर के ग्राम मानपुर के तिवारी नगर कॉलोनी के लोगों ने कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि ईसाई धर्म को मानने वाले कुछ लोग गांव में डेरा जमाए हुए हैं. जो लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं.

Kashipur Religion change
काशीपुर में धर्म परिवर्तन

By

Published : May 23, 2022, 6:18 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोगों को फुसलाने का मामला सामने आया है. जहां तिवारी नगर के कॉलोनी वासियों ने कुछ लोगों पर प्रार्थना सभा करने के साथ आसपास के लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. अब स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

दरअसल, काशीपुर के ग्राम मानपुर के तिवारी नगर कॉलोनी के लोग आज उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए आरोप लगाया कि गांव में पिछले सवा महीने से ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गांव में डेरा जमाए हुए हैं. जो प्रत्येक रविवार को गांव के लोगों को लेकर धर्म की आड़ में प्रार्थना सभा ही नहीं, बल्कि लोगों को गुमराह कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में भी सख्त होगा धर्मांतरण कानून, जानकार बोले- धार्मिक असंतुलन रोकना जरूरी

उनका आरोप है कि यह लोग धर्म की आड़ में गांव के सीधे-साधे लोगों का ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करते हैं. ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं, ऐसा तब है जबकि उनके गांव का कोई भी व्यक्ति ईसाई धर्म को मानने वाला नहीं है. शिकायत पत्र में आगे कहा कि यह लोग बाहरी व्यक्तियों को भी प्रार्थना सभा में बुलाते हैं और उन पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है.

उनकी मांग है कि ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में क्षेत्र में होने वाली कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान विमला, प्रेम प्रकाश, पप्पू, हरीश कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details