रुद्रपुर:नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिए लाख दावे करने वाली उत्तराखंड सरकार शिक्षकों के रिक्त पद तक नहीं भर पा रही है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के ग्रह जनपद उधम सिंह नगर में ही कई पद खाली चल रहे हैं.
जिले में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 125 विद्यालय हैं. जिसमें से कक्षा 6 से 12वीं तक 1 लाख 18 हजार 898 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन जिले के तमाम स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं. ऐसे में छात्र और छात्राओं को अपना सलेबस पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. आलम ये है कि छात्र और छात्राओं को अलग से कोचिंग कर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ रही है. अभिभावकों की मानें तो स्कूलों में लम्बे समय से महत्त्वपूर्ण विषयों के अध्यापक मौजूद ही नहीं है.
आंकड़ों के अनुसार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के ग्रह जनपद में ही 10वीं और 12वीं के 389 पद रिक्त पड़े हैं. यही आलम उच्च अधिकारियों का भी है. जिले के सहायक शिक्षा अधिकारी काशीपुर का पद रिक्त है. जबकि गदरपुर, सितारगंज और खटीमा में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद रिक्त चल रहे हैं.