उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली पीपीई किट, प्रशासन में मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान प्रयोग की गई पीपीई किट व दस्ताना किसी ने कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. इस दौरान पीपीई किट व दस्तान को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.

etv bharat
कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली प्रयोग की गई पीपीई किट

By

Published : Aug 15, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 7:52 PM IST

खटीमा : कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मेला घाट रोड कूड़े के ढेर में किसी ने कोरोना के सैंपल लेने में इस्तेमाल में की गई पीईपी किट खुले में फेंक दी. पीपीई किट व दस्ताने आदि मिलने की जानकारी होने पर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों में दहशत के साथ रोष फैल गया.

गौर हो कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल मेला घाट रोड पर प्रशासन द्वारा लायंस पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली पीपीई किट व दस्ताने कूड़े के ढेर में फेंकी जा रही है.

कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली पीपीई किट

बता दें कि खटीमा में लगातार कोरोना संक्रिमत मरीजों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वही, इस तरह की लापरवाही के चलते लोगों को संक्रमण का खतरा अब मंडराने लगा है. जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर पुलिस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

हालांकि, कोरोना नोडल अधिकारी वीपी सिंह मरीजो के इलाज के दौरान उपयोग की जाने वाली पीपीई किट, ग्लब्ज, मास्क आदि को सुरक्षित नष्ट करने या बायो मेडिकल वेस्ट कूड़े के साथ नष्ट किये जाने की बात कह रहे है. लेकिन खुले में कूड़े में फेंके जा रहे पीपीई किट से स्थानीय लोगों में डर और संक्रमण का खतरा फैल रहा है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details