खटीमा : कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. मेला घाट रोड कूड़े के ढेर में किसी ने कोरोना के सैंपल लेने में इस्तेमाल में की गई पीईपी किट खुले में फेंक दी. पीपीई किट व दस्ताने आदि मिलने की जानकारी होने पर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों में दहशत के साथ रोष फैल गया.
गौर हो कि सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल मेला घाट रोड पर प्रशासन द्वारा लायंस पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली पीपीई किट व दस्ताने कूड़े के ढेर में फेंकी जा रही है.