उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! प्लास्टिक के बर्तनों का करते हैं प्रयोग तो जरूर पढ़े ये खबर

अगर आप प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाइये. अकसर लोग प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग करते दिखाई देते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक माना जाता है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 21, 2019, 3:32 PM IST

उधम सिंह नगर: प्लास्टिक के वस्तुओं का उपयोग लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कई बीमारियों को भी न्योता देता है. कई बार विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दे चुके हैं.

प्लास्टिक के बर्तन बीमारियों को दे रहे न्योता.

अगर आप प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाइये. अकसर लोग प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग करते दिखाई देते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक माना जाता है. पंतनगर के केमस्ट्री विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि प्लास्टिक से बने वस्तुओं में न ही गर्म खाना परोसा जा सकता है और न ही ठंडा. गर्म खाना और ठंडा पानी रखने से प्लास्टिक में मिलाए गए कैमिकल धीरे धीरे पानी और खाने में मिल जाते हैं. जिस कारण भंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

पढ़ें-मंत्री जी की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त दिखे अफसर, CM ने कही कार्रवाई की बात

वैसे तो प्लास्टिक से बनी सभी वस्तुएं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं. लेकिन रंगीन प्लास्टिक सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. क्योंकि प्लास्टिक को रंगीन बनाने के लिए केमिकल कास्टिंग का प्रयोग होता है, जो कि गर्म, ठंडे पानी और भोजन में मिल कर मानव शरीर में मिलता है. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के बर्तन का प्रयोग करने से लीवर की बीमारी, बच्चों में चीड़-चिड़ापन, आंखें कमजोर होना जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details