खटीमा: सितारगंज में बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने की आत्महत्या की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था लॉकडाउन से वह बेरोजगार चल रहा था.
सितारगंज पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चिन्ति मजरा गांव में किराए पर रह रहे युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कमल कृष्ण वर्मा पुत्र बजरंग लाल वर्मा, निवासी बाराबंकी यूपी का रहने वाला है और नौकरी छूटने की वजह से वह तनाव में था.
बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Khatima Police News
एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
पढ़ें-मसूरी मालरोड पर लगे बैरियर को लेकर व्यापारियों ने किया हंगामा
फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.