काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर ने कॉलोनी के चार बिजली के पोलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही.
बता दें कि जसपुर खुर्द विशाल नगर में यामहा शोरूम के पास एक बेकाबू डंपर ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी. टक्कर से तोरों के खिचने से कॉलोनी के तीन अन्य पोल गिर गए. पोल गिरने से विशाल नगर समेत अन्य इलाकों की बिजली बाधित रही. वहीं, डंपर चालक पोल गिराने के बाद वाहन लेकर फरार हो गया.