उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्षद हत्याकांड का पुलिस की 14 टीमों ने 19 दिन बाद किया खुलासा, एक शूटर गिरफ्तार - प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा

रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा समर्थित पार्षद के हत्याकांड में जिले की 14 पुलिस टीमों ने 19 दिन बाद घटना का खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

rudrapur
पार्षद हत्याकांड का किया खुलासा

By

Published : Oct 31, 2020, 7:26 PM IST

रुद्रपुर: बीते दिनों हुए पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पार्षद हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक शूटर को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है, जबकि घटना के मुख्य आरोपी पूर्व सभासद राजेश गंगवार सहित छह आरोपी अभी फरार हैं. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का 19 दिन बाद खुलासा

12 अक्टूबर को हुई थी प्रकाश धामी की हत्या

रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रकाश धामी की 12 अक्टूबर को दिनदहाड़े गोली मारकर शूटरों ने उनके घर के बाहर हत्या कर दी थी. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पार्षद की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी.

हत्याकांड के खुलासे के लिये लगी थीं 14 टीमें

पार्षद हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा एसओजी सहित 14 टीमों को लगाया गया था. इसमें पुलिस ने एक शूटर राजकुमार उर्फ बिट्टू को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी शूटर के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, UP के BJP MLA ने PM-CM से की शिकायत

पूर्व सभासद राजेश गंगवार से थी रंजिश

एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि पार्षद प्रकाश धामी की पूर्व सभासद राजेश गंगवार के साथ रंजिश थी. जिसके बाद पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसके भाई अन्नू गंगवार ने मिलकर पार्षद प्रकाश धामी की 4 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या करवा दी.

शूटर राजकुमार 11 अक्टूबर को ही मारना चाहता था

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए शूटर राजकुमार ने बताया कि वो पार्षद धामी को 11 अक्टूबर को ही मारने वाला था, लेकिन किसी कारण से वो 11 अक्टूबर को पार्षद की हत्या नहीं कर सका. जिसके बाद 12 अक्टूबर को पार्षद प्रकाश धामी की सुबह 9 बजे घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.

शूटर अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है

एसएसपी ने बताया कि राजेश गंगवार और अन्नू गंगवार रुद्रपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हैं. इनके खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पकड़ा गया शूटर भी उत्तर प्रदेश अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ भी अलीगढ़, मथुरा थाने में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अभी इस हत्याकांड में 6 आरोपी फरार हैं. पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details