उत्तराखंड

uttarakhand

अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, दो स्टोन क्रशरों पर लगाया ₹17 करोड़ से अधिक का जुर्माना

By

Published : Mar 5, 2022, 7:33 PM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. यहां जिलाधिकारी ने काशीपुर के दो स्टोन क्रशरों पर 17 करोड़ रुपए से अधिका का जुर्माना लगाया है.

Udham Singh Nagar
उधमसिंह नगर जिलाधिकारी.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दो स्टोन क्रशरों पर 17 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगााया है. जिला प्रशासन ने स्टोन क्रशरों के मालिकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जुर्माना भरने या फिर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिये हैं.

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी पंत ने साफ किया है कि यदि स्टोन क्रशरों के मालिकों ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन को बीते कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दो स्टोन क्रशरों पर 17 करोड़ 28 लाख का जुर्माना लगाया है.
पढ़ें-रामनगर में ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, उधमसिंह नगर के काशीपुर में दो स्ट्रोन क्रशर नेशनल स्टोन क्रशर और मुरलीवाला स्टोन इण्डस्ट्रीज को स्टोन क्रशर से लगती हुई भूमि स्वीकृत रिसाइकिलिंग टैंक (पिट खोदने) और उसमें से निकलने वाले उपखनिज की निकासी की परमिशन दी गई थी, लेकिन प्रशासन को शिकायत मिली थी स्टोन क्रशर के मालिकों ने मानक से अधिक गहराई तक खुदाई कर उप खनिज की निकासी कर रहे हैं.

शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि दोनों ही स्टोन क्रशरों ने परमिशन से ज्यादा खुदाई की है और उप खनिज निकाला है. ऐसे में जिलाधिकारी पंत ने दोनों स्टोन क्रशरों की परमिशन को कैंसिल करते हुए नेशनल स्टोन क्रेशर पर 16 करोड़ 26 लाख 13 हजार 520 रुपए और मुरलीवाला स्टोन इण्डस्ट्रीज पर 99 लाख, 60 हजार, 720 रुपए का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details