रुद्रपुर: जिला प्रशासन द्वारा पोषण अभियान के चलते रथ रवाना किया गया है. यह रथ लोगों को मिलेट्स या मोटे अनाज की खूबियों को बताने एवं उसे अपनी जीवनशैली में शामिल करने के लिये प्रेरित करेगा. जो जनपद के साथ ब्लॉकों में घूम कर लोगों को मोटे अनाज को लेकर जागरूक करेगा और उसके फायदों के बारे में बताएगा. इसके अलावा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की मोटे अनाज को लेकर स्पीच भी सुनाई जाएगी. मोटे अनाज में मक्का, ज्वार, जौ, जई, मोती-बाजरा और अन्य लघु बाजरा जैसे मिलेट शामिल हैं.
2023 को किया गया मिलेट्स वर्ष घोषित: भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा भी मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज जिला प्रशासन द्वारा जो रथ रवाना किया गया है, वह जनपद के सात ब्लॉकों के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंचेगा. इस दौरान रथ वीडियो के माध्यम से मोटे अनाज को लेकर जागरूक करेगा. इतना ही नहीं रथ में एक गीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच भी लोगों को सुनाई देगी.