उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 'मिलेट-मिशन' की खूबियों को लेकर जिला प्रशासन ने रथ किया रवाना - रुद्रपुर ब्लॉक

सदियों से मोटे अनाज हमारी जीवनशैली का हिस्सा रहे हैं. और इन्हें आहार में शामिल करने के फायदे भी बहुत है. लेकिन वर्तमान में हम शायद मोटे अनाज के महत्व को भूलते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में भारत सरकार द्वारा 2023 को मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है. जिसके अंतर्गत रुद्रपुर में पोषण अभियान के चलते रथ निकाला जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री की स्पीच भी सुनाई देगी.

मोटे अनाज की खूबियों को लेकर जिला प्रशासन ने रथ किया रवाना
मोटे अनाज की खूबियों को लेकर जिला प्रशासन ने रथ किया रवाना

By

Published : Mar 25, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 5:38 PM IST

'मिलेट-मिशन' की खूबियों को लेकर जिला प्रशासन ने रथ किया रवाना.

रुद्रपुर: जिला प्रशासन द्वारा पोषण अभियान के चलते रथ रवाना किया गया है. यह रथ लोगों को मिलेट्स या मोटे अनाज की खूबियों को बताने एवं उसे अपनी जीवनशैली में शामिल करने के लिये प्रेरित करेगा. जो जनपद के साथ ब्लॉकों में घूम कर लोगों को मोटे अनाज को लेकर जागरूक करेगा और उसके फायदों के बारे में बताएगा. इसके अलावा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की मोटे अनाज को लेकर स्पीच भी सुनाई जाएगी. मोटे अनाज में मक्का, ज्वार, जौ, जई, मोती-बाजरा और अन्य लघु बाजरा जैसे मिलेट शामिल हैं.

2023 को किया गया मिलेट्स वर्ष घोषित: भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा भी मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज जिला प्रशासन द्वारा जो रथ रवाना किया गया है, वह जनपद के सात ब्लॉकों के भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंचेगा. इस दौरान रथ वीडियो के माध्यम से मोटे अनाज को लेकर जागरूक करेगा. इतना ही नहीं रथ में एक गीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच भी लोगों को सुनाई देगी.

पढ़ें:चारधाम यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थों पर रहेगी विशेष निगरानी, मोबाइल वैन से होगी जांच

रुद्रपुर से शुरु होकर विभिन्न ब्लॉकों में जाएगा यह रथ: पहले दिन रथ रुद्रपुर ब्लॉक में रहेगा, इसके बाद रथ खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर की तरफ रवाना होगा. सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया की भारत सरकार द्वारा 2023 को मिलेट वर्ष घोषित किया गया है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग भी टीएचआर में मोटे अनाज को शामिल करने जा रहा है, ताकि लोग मोटे अनाज के फायदों को जान सकें और उन्हें अपने आहार में शामिल कर पोषण प्राप्त कर सकें.

Last Updated : Mar 25, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details