खटीमाःउधम सिंह नगर के खटीमा में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने दो वन्यजीव तस्करों को दबोचा है. तस्करों के पास से 4 किलो से ज्यादा पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है. जिसे वो बचेने के लिए नेपाल ले जा रहे थे. जिन्हें तस्करी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में वन्यजीवों की तस्करी लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में एसटीएफ और तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई की टीम ने खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों का नाम आशाराम और नन्हे लाल है. जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा के रहने वाले हैं. दोनों तस्करों के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम पैंगोलिन का शल्क बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंःजंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान