उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर 2 लाख की ठगी, तांत्रिक और उसका चेला गिरफ्तार - गदरपुर  थानाध्यक्ष जसविंदर

गदरपुर पुलिस ने धन दोगुना करने और गड़ा धन निकालने के नाम पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी लालच देकर लोगों को ठगने का काम करते थे.

गदरपुर

By

Published : Sep 17, 2019, 2:52 PM IST

गदरपुर:उधम सिंह नगर के गदरपुर थाने में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक शख्स थाने में तांत्रिक द्वारा ठगे जाने की शिकायत लेकर पहुंचा. पीड़ित शख्स ने बताया कि तांत्रिक ने जमीन में गड़ा धन निकालने के नाम पर 2 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है.

गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गदरपुर के एक व्यक्ति ने तांत्रिक पर धन दोगुना करने और जमीन से गड़ा धन निकालने का झांसा देकर ₹2 लाख ठगने का आरोप लगाया है.

गदरपुर में दो लाख की ठगी

पढ़ें- विकासनगर: मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा, लोगों का लगा तांता

गदरपुर थाना पुलिस शिकायत मिलते ही हरकत में आ गया. सब इंस्पेक्टर मनोहर चंद ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details