सितारगंज:पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बीते दिनों क्षेत्र में हुएई-रिक्शा से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक जनवरी को दोनों के खिलाफ 457 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. चोरी की दो बैटरी बरामद होने पर पुलिस ने 457 के साथ 411 में भी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया.
सीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर क्षेत्र के किच्छा रोड स्थित चर्च के पास से आरिफ और पवन कुमार को चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आरिफ पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी आरिफ पहले से ही हिस्ट्री शीटर है.