उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फोन पर बात कर जिसे लड़की समझा वो निकला समलैंगिक, सुहागरात पर खुला राज तो कर दी हत्या - brother-in-law arrested

रुद्रपुर पुलिस ने सालभर पहले हुई एक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. कहानी अजीब-ओ-गरीब है. जिसकी हत्या हुई उसने लड़की बनकर फोन किया था. फोन रिसीव करने वाले से लड़की बनकर शादी भी कर ली थी. सुहागरात पर उसके समलैंगिक होने का भंडा फूटा तो हत्या कर दी गई. पुलिस ने डीएनए जांच के बाद मामले का खुलासा किया.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Mar 12, 2022, 1:40 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मार्च 2021 में रुद्रपुर निवासी रणजीत उर्फ लड्डू की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी जीजा और साले हैं. कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.

भूरारानी निवासी बिंदू देवी ने 24 मार्च, 2021 को घर से 16 वर्षीय बेटे रणजीत सिंह उर्फ लड्डू के लापता होने के बाद 28 मार्च को कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. 29 मार्च को खटीमा के जंगलों में लड्डू का शव लड़की की वेशभूषा में पुलिस ने बरामद किया था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. करीब 72 घंटे बाद पुलिस ने शव का दाह संस्कार कर दिया. परिजनों ने शव की शिनाख्त के दौरान बेटा नहीं होने की बात कही थी, जिस पर पुलिस ने मां और पिता सहित मृतक के डीएनए सैंपल लेकर जांच को भेज दिए थे.

फरवरी 2022 में डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद डीएनए से मृतक उनका ही पुत्र होने की पुष्टि हो गई. इस पर पुलिस-एसओजी ने हत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी थी. सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने रुस्तमपुर रम्पुरा बुजुर्ग खजुरिया रामपुर यूपी निवासी गुरजंत सिंह नाम के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने समलैंगिक युवक की हत्या किए जाने की पुष्टि कर दी.
पढ़ें- दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, भेजा जेल

आरोपी युवक का कहना है कि लड्डू ने फोन कॉल के माध्यम से लड़की बनकर उसे धोखा दिया था. 24 मार्च को लापता होने वाले दिन ही उससे शादी कर ली थी. सुहागरात के दिन पता चला कि वह लड़की नहीं, लड़का है. इसके बाद उसने अपने जीजा मझौला थाना न्यूरिया पीलीभीत निवासी साहब सिंह उर्फ सब्बी के साथ मिलकर ताकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव बाइक पर रखकर खटीमा के जंगल में फेंक दिया था. पुलिस-एसओजी ने हत्या के आरोप में गुरजंत सिंह और साहब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details