उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीडियो बनाकर बोला- आपा मैं तेरा गुनहगार हूं मुझे माफ करना, बहुत मजबूर हूं...फिर कर लिया सुसाइड - सुसाइड वीडियो में CM धामी से की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में सूदखोर से परेशान होकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले व्यापारी ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें आत्महत्या करने का कारण सूदखोरों को बताया है. इसके साथ ही व्यापारी ने सीएम से एक मार्मिक अपील भी की है.

khatima
व्यापारी ने दी जान.

By

Published : Jul 6, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:14 PM IST

खटीमा: सूदखोरों के कर्ज के तले दबे व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले व्यापारी ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. व्यापारी ने वीडियो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा का ही है.

आत्महत्या करने वाले व्यापारी का नाम अकील था, जो खटीमा के इस्लामनगर वार्ड नंबर 5 में रहता था. मंगलवार को अकील ने आत्महत्या की. आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में अकील कह रहा है कि कुछ लोगों से उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे, लेकिन उन लोगों ने प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से ब्याज लगातार उसे प्रताड़ित किया है. अकील ने सूदखोरों से कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय भी मांगा था, लेकिन सूदखोरों ने समय देने के बचाए उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. आखिर में परेशान होकर अकील ने आत्महत्या का रास्ता चुना.

सूदखोर के चंगुल में फंसे व्यापारी का वीडियो.

वहीं, अकील ने वीडियो में अपनी बहन से माफी भी मांगी है. अकील ने कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा है. इसके बाद अकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अकील ने वीडियो के जरिए पुलिस और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि इन सूदखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में वे किसी और को इस तरह परेशान न कर सके.
इसे भी पढ़ें-सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पड़ोसी को बताया मौत का जिम्मेदार

अकील की खटीमा कंजाबाग मार्ग पर मोटर मैकेनिक की दुकान है. अकील के परिवार में उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं. खटीमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details