उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: परिवहन अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

आरटीओ कार्यालय में जसवीर सिंह परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. जसवीर सिंह उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आज जसवीर सिंह ने अपने निवास पर खुद को गोली मार दी.

Crime in uttarakhand
गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास.

By

Published : Apr 12, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 2:58 PM IST

काशीपुर: परिवहन अधिकारी जसवीर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. परिजनों ने आनन-फानन ने गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि आरटीओ कार्यालय में जसवीर सिंह परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. जसवीर सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी हैं. आज जसवीर सिंह ने अपने निवास पर खुद को गोली मार दी. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से की मुलाकात, डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

वहीं, गोली की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल परिवहन अधिकारी जसवीर सिंह को इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details