उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क के गड्ढों में मिट्टी भरकर विभाग कर रहा इतिश्री, लोगों का चढ़ा पारा - व्यापारी न्यूज

तहसील बाजपुर के सुलतालपुर पट्टी में कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग- 74 रामपुर मौड़ पर गहरे गड्ढों को मिट्टी से भरा जा रहा है. जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है

प्रदर्शनकारी

By

Published : Sep 15, 2019, 12:07 PM IST

काशीपुर: जिले की सड़कों की हालत खस्ताहाल है. इस क्रम में सूबे के चार मंत्री गृह जिलों से आते है. फिर भी जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 पर गड्ढों पर कंपनी द्वारा मिट्टी भरने से लोगों की राहत की जगह मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिससे गुस्साए व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ रामपुर मोड़ चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही हाईवे पर गड्ढों को पाटने का कार्य भी बंद कराया.

पढ़ें:18 साल बाद पशुपालन विभाग को याद आई गोशाला की जमीन, चलवाया 'पीला पंजा'

दरअसल, तहसील बाजपुर के सुलतालपुर पट्टी में कंपनी द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग- 74 रामपुर मौड़ पर गहरे गड्ढों को मिट्टी से भरा जा रहा है. जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. बता दें कि नगर के जीआईसी से लेकर नगर पंचायत कार्यालय तक हाईवे पर गहरे गड्ढे हो गए हैं . जिसको लेकर कंपनी हाईवे किनारे इक्कट्ठी हुई मिट्टी से ही गड्ढों को भर रही है. जिससे उड़ने वाली धूल स्कूली बच्चे, राहगीरों और दुकानदारों के लिए मुसीबत बन चुकी है. साथ ही कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं.

व्यापारी का कहना है कि अधिकरियों द्वारा हाईवे पर ध्यान नहीं जा रहा है. गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है .उन्होंने कहा कि हाईवे के गड्ढों को मिट्टी से पाटा जा रहा है, जिस कार्य को जल्द बंद करवाना चाहिए. वहीं लोगों ने हाईवे के गड्ढों को डामरीकरण से समतल कराने की मांग की . सभी व्यापारियों ने रामपुर मोड़ चौराहे पर खड़े होकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, लाखों का माल बरामद

बीजेपी नेता मुजफ्फर हुसैन का कहना है कि सरकार लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है. साथ ही शासन के अधिकारियों को जल्द निर्देशित किया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details