उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: व्यापारी उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

काशीपुर के व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक

By

Published : Apr 29, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 3:38 PM IST

काशीपुर:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने घरों में बंद हैं. लॉकडाउन के कारण कुछ जगहों पर कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने कुछ जरूरी सामान बेचने के लिए व्यापारियों को छूट दी है. सरकार द्वारा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक

लेकिन, काशीपुर में व्यापारी सरकारी आदेशों को ताक पर रख रहे हैं. दुकानों के आगे लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को पलीता लगाने का काम कर रही है.

हालांकि नगर आयुक्त प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इसके लिए आठ टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है. उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा इस तरह का मामला संज्ञान में लाया गया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-खबर का असर: जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों के लिए जारी की गाइडलाइन

सरकार और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कह रहे हैं, लेकिन व्यापारियों पर इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details