काशीपुर:जसपुर खुर्द की रहने वाली टीना पुरोहित के द्वारा लिखित 'THE STRANGE CONFESSION' नामक उपन्यास ने दुनिया भर में धूम मचा दी है. टीना पुरोहित द्वारा लिखे गये इस उपन्यास में एक व्यापारी और उसकी नर्स की हत्या की गुत्थी सुलझाने की दास्तान बयां की गई है. टीना पुरोहित ने अभी हाल ही में केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. टीना के इस उपन्यास को अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के पाठकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
बीते 9 नवंबर को अमेजन पर प्रकाशित यह नॉवल भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में पाठकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. टीना द्वारा लिखित रहस्यमय मर्डर केस पर आधारित यह लघु उपन्यास शुरू से आखिर तक रोचकता बनाये रखता है.टीना पुरोहित के इस उपन्यास में प्रसिद्ध बिजनेसमैन और उसकी नर्स की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या और उसके बाद हत्यारे तक पहुंचने की परिस्थितियों को दर्शाया गया है.
पढ़ें-शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी
इसमें जिस पुलिस इंस्पेक्टर को इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को नियुक्त किया जाता है, वह मुख्य संदिग्ध आरोपी तक पहुंच तो जाता है लेकिन इसके बाद हत्या की गुत्थी और उलझ जाती है. तब एक प्राइवेट जासूस को यह केस सौंपा जाता है. वह प्राइवेट जासूस क्या इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाने में कामयाब होता है? यही इस लघु उपन्यास 'THE STRANGE CONFESSION' की रोचकता को बनाये रखता है.