उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल कर्मचारी से लूट के आरोप में तीन शातिर गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल - उत्तराखंड न्यूज

एक सितंबर की रात शांति रेफ्रीजरेशन कंपनी के पास बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने प्रदीप कुमार शर्मा निवासी आवास विकास जगतपुरा से एक मोबाइल और 3000 रुपये लूट लिए थे. लूट के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 9, 2019, 6:07 PM IST

रुद्रपुरःपुलिस ने बीते एक सितंबर की देर रात सिडकुल कर्मी से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

गौर हो कि, बीते एक सितंबर की रात शांति रेफ्रीजरेशन कंपनी के पास बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने प्रदीप कुमार शर्मा निवासी आवास विकास जगतपुरा से एक मोबाइल और 3000 रुपये लूट लिए थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने सिडकुल पुलिस चौकी में अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी.

ये भी पढे़ंःशर्मनाक: गर्भवती महिला को डोली के सहारे दुर्गम रास्तों से पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर भी मिले गायब

तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात स्टेडियम तिराहे के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद हुआ है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिडकुल और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सिड़कुल के श्रमिकों से लूटपाट करने की बात कबूली. साथ ही एक महीने पहले शांति कंपनी के पास मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटने की बात भी कही.

ये भी पढे़ंःछात्र राजनीति की धुरी रहा कुमाऊं का ये कॉलेज, CM से लेकर नेपाल के PM तक रह चुके हैं यहां के छात्र नेता

एक आरोपी का नाम विशाल है. उसकी निशादेही पर लूटा गया मोबाइल रोहित कुमार से बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सिड़कुल चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपी विशाल एक शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी पहले भी विशाल मेगामार्ट के पास चेकिंग ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के सिर पर पत्थर मारकर भाग गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details