काशीपुर: नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर अपने दो साथियों संग गैंगरेप करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी नाबालिग बहन को गोपीपुरा गांव निवासी सत्येंद्र पुत्र गंगाराम बहलाकर साथ ले गया. रास्ते में उसने गांव के दो अन्य साथी सोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह और मुकुल कुमार पुत्र रामनिवास को साथ लिया. तीनों छात्रा को स्कूल के पास जंगल में लेकर गये और उसके साथ सामूहिक दुराचार किया.