रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के राजा कॉलोनी के एक घर से चार नरकंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के राजा कॉलोनी में हीरालाल अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे और पिछले एक साल से पूरा परिवार लापता था.
घटना का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी दामाद नरेंद्र मृतक हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए मीरगंज उत्तर प्रदेश पहुंचा था. जिसके बाद खेत में काम करने वाले कुंदन लाल को शक हुआ तो उसके द्वारा ट्रांजिट कैंप पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी दामाद नरेंद्र ने पूरी घटना का खुलासा किया.
जानकारी देते आईजी कुमाऊं अजय कुमार रौतेला. ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: खुदाई में घर से मिले चार नरकंकाल, बेटी-दामाद पर हत्या का शक
राजा कॉलोनी में चार नरकंकाल बरामद होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आईजी अजय कुमार रौतेला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को घर से हीरालाल, उनकी पत्नी दुर्गावती और दो बेटियां पार्वती एवं हेमवती का शव मिला है. पुलिस के मुताबिक संपत्ति हड़पने के लिए दामाद नरेंद्र अपनी पत्नी लीलावती और दोस्त विजय के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
वहींस आईजी कुमाऊं अजय कुमार रौतेला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक परिवार के चार लोग पिछले एक साल से गायब हैं. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घर की खुदाई की तो चार कंकाल बरामद हुए. संपत्ति हथियाने के लिए 24 अप्रैल 2019 को हत्या की गई थी. मामले में आरोपी दामाद नरेंद्र, बेटी लीलावती और विजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.