उधमसिंहनगर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिनेशपुर के दुर्गा पूजा महोत्सव के मेले में लगी एक दुकान का है. जहां दुकान के गल्ले से चोरों ने 52 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, पीड़ित ने महोत्सव कमेटी और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है.
बता दें कि नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव मेले में उत्तर प्रदेश के मिलक से आए सुभाष और राम अवतार ने खिलौने की दुकान लगाई थी. बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के गल्ले में रखी 52 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी दुकान स्वामी को हुई तो आनन-फानन में उसने पूजा कमेटी को इसकी जानकारी दी. चोरी की घटना के बाद से सभी दुकानदारों में आक्रोश है.