उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान के गल्ले से चोरों ने उड़ाए 52 हजार रुपए, पीड़ित ने की जल्द खुलासे की मांग - दुकान के गल्ले से उड़ाए 52 हजार

गदरपुर के दिनेशपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव के मेले में लगी एक दुकान से चोरों ने 52 हजार रुपए चुरा लिए. घटना के बाद से अन्य दुकानकारों में काफी आक्रोश है. वहीं, पीड़ित ने पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है.

गदरपुर में चोरी

By

Published : Oct 11, 2019, 5:16 AM IST

उधमसिंहनगर: जिले के गदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिनेशपुर के दुर्गा पूजा महोत्सव के मेले में लगी एक दुकान का है. जहां दुकान के गल्ले से चोरों ने 52 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, पीड़ित ने महोत्सव कमेटी और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की है.

बता दें कि नगर में दुर्गा पूजा महोत्सव मेले में उत्तर प्रदेश के मिलक से आए सुभाष और राम अवतार ने खिलौने की दुकान लगाई थी. बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के गल्ले में रखी 52 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी दुकान स्वामी को हुई तो आनन-फानन में उसने पूजा कमेटी को इसकी जानकारी दी. चोरी की घटना के बाद से सभी दुकानदारों में आक्रोश है.

पढ़ें:RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज

वहीं, इससे पहले भी दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान बीती शनिवार को चोरों ने वार्ड छह निवासी सुनील सरकार के घर से पांच लाख की चोरी की थी. चोरी की दूसरी वारदात होने की वजह से कमेटी की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्ती दल पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details