खटीमा: नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को भाजपा नेता से भिड़ना भारी पड़ गया. अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा को भाजपा नेता से लड़ने के बाद पदावनत किया गया है.
शहरी विकास उप सचिव अनिल जोशी के आदेश पर खटीमा नगर पालिका में सहायक लेखाकार राकेश कोटियाल को नगर पालिका खटीमा का प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाया गया है. बता दें कि भाजपा नेता से लड़ने के बाद धर्मानंद शर्मा को इस पद से हटा कर राकेश कोटियाल कोे इस पद पर तैनात किया गया है.