उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Teacher molested student

काशीपुर के भोगपुर तीर्थनगर में एक शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
भोगपुर तीर्थनगर में शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़

By

Published : Oct 23, 2022, 3:53 PM IST

काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगपुर तीर्थनगर में एक सरकारी अध्यापक द्वारा स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ (teacher molested student) करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी अध्यापक को जेल (Police arrested the accused teacher) भेज दिया है.

दरअसल, मामला जसपुर तीर्थनगर का है, जहां एक जूनियर हाईस्कूल के सरकारी अध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

पढ़ें-लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये

एसएसआई जसपुर अनिल जोशी ने बताया कि जसपुर के ग्राम तीर्थनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा एक शिकायत पत्र दिया. जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ स्कूल के एक अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की. जिसमें पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details