उधम सिंह नगरः पिछले कुछ सालों से पंतनगर में तराई बीज को लेकर 260 कर्मचारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. कर्मचारियों को पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इससे पूर्व उन्हें जो भी भुगतान किया गया वो भी टुकड़ों-टुकड़ों में हुआ था. ऐसे में अब कर्मचारियों को परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है.
बता दें कि घाटे में चल रहे तराई बीज निगम का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. जिसके चलते कर्मचारियों के सामने अर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हालत ये है कि उन्हें अब रोजी-रोटी और घर का खर्च की चिंता भी सताने लगी है. कर्मचारियों का कहना है कि उत्तराखंड बनने के बाद से तराई बीज निगम की हालत बत से बदतर होती जा रही है.