हरिद्वार/खटीमा:उधम सिंह नगर जिले में गुरुवार से राइस मिलों द्वारा मंडी समितियों में सरकारी रेट पर नमी के अनुसार धान की खरीद शुरू हो गयी है. खटीमा और नानकमत्ता में तो राइस मिलों द्वारा धान की खरीद शुरू कर दी गयी है, लेकिन सितारगंज में राइस मिलों और किसानों के बीच स्थानीय प्रशासन व किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह द्वारा करायी गयी बातचीत असफल होने के कारण राइस मिलों ने सितारगंज मंडी समिति में धान खरीदने से इंकार कर दिया है.
खटीमा में 3000 से अधिक कुंतल धान राइस मिलों द्वारा मंडी समिति से खरीदा गया. वहीं, नानकमत्ता में भी दो हजार कुंतल से अधिक धान खरीदा गया, लेकिन सितारगंज में राइस मिलों और किसानों के बीच धान खरीद को लेकर विवाद हो गया. मामले को सुलझाने के लिए राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह की अध्यक्षता में किसानों और राइस मिलों के बीच वार्ता भी हुई थी, लेकिन दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई. आखिर में राइस मिल से जुड़े लोग धान खरीदे बिना वापस चले गए. किसानों का आरोप है कि राइस मिलर सरकार के बनाए नियमों को भी नहीं मान रहे हैं.
पढ़ें-प्रदेश के 40,000 शिक्षकों को जमा कराने होंगे शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जानें वजह
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि सितारगंज में राइस मिलों ने सिर्फ उत्तराखंड के किसानों का ही धान खरीदने की बात कही है. राइस मिलों ने उन किसानों का धान खरीदने से मना कर दिया, जिनकी जमीन यूपी में है. हालांकि जल्द ही यहां भी धान की खरीद शुरू हो जाएगी.