काशीपुर:राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही महाविद्यालय प्रशासन से उनकी मांगों के निस्तारण की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि तैनात प्राचार्य सरकारी आवास होने के बावजूद हल्द्वानी में रहते हैं. प्राचार्य के महाविद्यालय में नहीं होने से कर्मचारी अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में शराब पीकर कर्मचारी आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हैं. वहीं, छात्रसंघ कई बार कॉलेज परिसर में शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि की मांग कर चुका है, लेकिन प्राचार्य इसको अनदेखा कर रहे हैं.