काशीपुर: राज्य सरकार भले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है. जिसकी बानगी करनपुर प्राथमिक विद्यालय में देखी जा सकती है. यहां शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे साफ-सफाई करवाते नजर आ रहे हैं. ये नजारा करनपुर के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां बच्चों के हाथों में कॉपी-किताब की जगह झाड़ू नजर आ रही है. शिक्षा विभाग ने भले ही स्कूलों की साफ-सफाई की व्यवस्था बनाई हो, लेकिन कुछ ऐसे टीचर भी हैं जिन्होंने छात्रों के हाथों में झाड़ू थमा दी.
विकासखंड जसपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर के प्राथमिक विद्यालय में सुबह शिक्षा ग्रहण करने आने वाले मासूम बच्चों से विद्यालय में अध्यापकों के द्वारा झाड़ू लगवाई जाती है. आलम ये है कि शिक्षकों की कारगुजारियों की तरफ शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा हैं.