काशीपुर:प्रदेश के शिक्षा मंत्री के निकटवर्ती क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी के रतनपुरा स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते छात्र-छात्राएं प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. इसी के चलते छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का गेट बंद कर धरना- प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री और प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सुनवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल में पठन-पाठन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से उन्हें पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है. सुल्तानपुर पट्टी के पास रतनपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नवीं और दसवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं ने टीचरों की नियुक्तियों को लेकर विद्यालय में ताला जड़कर धरना- प्रदर्शन किया. साथ ही मांगे पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
ग्राम रतनपुरा में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हिंदी, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के टीचर 4 साल से न होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. परीक्षाफल नीचे गिरने से छात्र-छात्राओं में आक्रोष बना हुआ है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि हर साल हाईस्कूल का रिजल्ट बहुत ही खराब जाता है, जिसको लेकर हमारे दिलों में घबराहट पैदा हो रही है.