काशीपुर में हैवान बना सौतेला पिता. काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने नाबालिग बच्चों पर धारदार हथियार से जानलेवा कर घायल कर दिया. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने आरोपी पिता को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई. जहां आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर का है. जहां सीमा पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र के दो बेटे और एक बेटी हैं. सीमा ने राजीव नाम के एक व्यक्ति को पति की तरह करीब दो साल से अपने घर में रखा है. सीमा के तीन बच्चे नाबालिग हैं. आरोप है कि आज राजीव ने एक बेटा और बेटी के हाथ बांधकर पहले मारपीट की फिर बाद दोनों की अंगुलियों को चाकू से काट (Stepfather cut off childrens finger) दिया. जिससे दोनों लहूलुहान हो गए.
इसके बाद बच्चे चीखते हुए बमुश्किल घर की छत पर पहुंचे. जहां पड़ोसी तिलक सिंह ने बच्चों की मदद की और आस पड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस को तत्काल सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने घायल दोनों मासूमों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने आरोपी राजीव को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
वहीं, पड़ोसी तिलक सिंह ने बताया कि वो अपनी छत पर खड़े थे और बच्चे अपने छत पर खड़े बिलबिला रहे थे. उनके हाथ भी कटे हुए थे. उन्होंने तेजी से दौड़ कर बच्चों के रस्सी से बंधे हुए हाथों को खोला. इसके बाद उन्होंने घर में छिपे हुए राजीव को बाहर निकाला. पड़ोस की रहने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि घटना के समय बच्चों की मां सीमा काम करने बाहर गई हुई थीं. उनके मुताबिक, राजीव सीमा के साथ लिव इन रिलेशनशिप (Live in relationship) में रह रहा था.
ये भी पढ़ेंःलिव इन रिलेशनशिप में रह रहा आशिक निकला धोखेबाज, महिला के जेवर लेकर हुआ फरार