खटीमा:सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पहल की थी. इसी क्रम में सरकार ने किसानों का धान खरीदे जाने के 48 घंटे के अंदर धान का पेमेंट देने का वादा किया था. ये पेमेंट किसानों के खाते में आनी था. धान खरीद के डेढ़ महीने बाद भी किसानों को धान के कुल पेमेंट का मात्र 25 से 30 प्रतिशत ही भुगतान हो पाया है.
इस वर्ष उधम सिंह नगर जनपद में साढ़े सात लाख कुंटल धान सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा गया है, जिसका करीब 136 करोड़ रुपये किसानों को देना था. अभी तक सरकार मात्र 40 करोड़ का ही भुगतान कर पाई है.
अभी तक नहीं हुआ धान का भुगतान. यह भी पढ़ें-हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू, मामला दर्ज
बता दें कि पूरे जिले में सबसे ज्यादा धान खटीमा में राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया है. खटीमा में 45 सरकारी धान क्रय केंद्रों में तीन लाख कुंटल धान खरीदा गया था, जिसका 54 करोड़ रुपये किसानों को देना था. जिसमें से सरकार द्वारा अभी तक मात्र 14 करोड़ का ही भुगतान हो पाया है. वहीं भुगतान न होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेटः कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, होमगार्ड्स को मिलेगा 18000 मानदेय
वहीं एडीओ को-ऑपरेटिव शोभित अग्रवाल का कहना है कि सरकार ने अभी तक 25-30 प्रतिशत भुगतान किया है, जैसे ही बची हुई राशि आती है किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.