उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौकी प्रभारी ने लिया होता एक्शन तो बच सकती थी तीन दोस्तों की जान, SSP ने किया निलंबित - रुद्रपुर अपडेट समाचार

कार्य में लापरवाही बरतने और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं देने पर प्रतापपुर चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने निलंबित किया है.

Pratappur outpost in-charge suspended
प्रतापपुर चौकी प्रभारी निलंबित

By

Published : Nov 20, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 10:18 PM IST

रुद्रपुर:ट्रिपल राइडिंग पर कार्रवाई ना करने और हादसे में तीन युवकों की मौत होने की सूचना उच्चाधिकारियों को ना देना प्रतापपुर चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया. मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि, घटना 17 नवंबर की रात की है. खटीमा से तीन दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सावर को टक्कर मार दी. जिसमें तीनो दोस्तों की मौत हो गई. घटना के दो दिन बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: चोरी के 9 मोबाइल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

दरअसल, 17 नवंबर की रात में हादसे से पहले तीनों दोस्त बाइक सवार होकर प्रतापपुर चौकी से गुजरे थे. चौकी प्रभारी पर नानकमत्ता थाने का चार्ज भी था. उप निरीक्षक ललित बिष्ट ने चौकी के पास से गुजरने के बाद भी ट्रिपलिंग करने पर बाइक सवारों पर कोई नहीं कार्रवाई की. वहीं, हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत भी नहीं कराया.

सुबह घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली. जिससे नाराज एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए. जांच रिपोर्ट में प्रभारी एसओ ललित बिष्ट द्वारा तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई ना करने और हादसे के बाद उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी नहीं देने पर एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया.

Last Updated : Nov 20, 2021, 10:18 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details