रुद्रपुर: मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट पर युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जांच के दौरान सिपाही की लापरवाही सामने आई है. इसीलिए उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सिडकुल चौकी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यही नहीं कॉलोनी के गेट के पास अवैध रूप से संचालित फड़ को ध्वस्त करने के निर्देश भी दिए हैं.
पंतनगर थाना क्षेत्र की मेट्रोपोलिश कॉलोनी में दिवाली की रात हुए युवक के मर्डर के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सिपाही हेमंत जोशी को सस्पेंड कर दिया. जांच के दौरान पाया गया कि पहले झगड़े के दौरान सिपाही को कॉलोनी वासियों ने कॉल कर झगड़े की सूचना दी थी. सूचना के बाद भी सिपाही मौके पर नहीं पहुंचा था.
युवक की हत्या मामले में एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड पढ़ें- कंपनी में रखे 17 लाख रुपए पर अज्ञात चोर ने किया हाथ साफ, पुलिस दो दिनों तक दबाए रखा मामला वहीं अब एसएसपी ने पूरे मामले में सिडकुल चौकी की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं. बाद में एसएसपी ने कॉलोनी गेट का निरीक्षण किया. कॉलोनी गेट पर सुरक्षा इंतजामों में खामियां और पुलिस के बैरियर का इस्तेमाल कॉलोनी के लिए होता देख एसएसपी का पारा चढ़ गया.
एसएसपी ने कॉलोनी की सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ सिक्योरिटी इंचार्ज को भी कड़ी फटकार लगाई. साथ ही सीओ को कॉलोनी गेट के पास अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से लगे आधा दर्जन फड़ों पर बुलडोजर चलवा दिया. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा यहां अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.