काशीपुर:उधम सिंह नगर पुलिस परिवार एसोसिएशन के तत्वाधान में कोतवाली के आवासीय परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की समस्याओं के निदान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर की पत्नी विनीता कुंवर (SSP Dilip Singh Kunwar wife Vinita Kunwar) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम में एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी आरती सिंह, काशीपुर के निवर्तमान एसपी प्रमोद कुमार की पत्नी ऐश्वर्या कुमार ने भी संयुक्त रूप से शिरकत की.
कार्यक्रम में काशीपुर कोतवाली के आवासीय परिसर में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विनीता कुंवर ने पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हालचाल जाना. उन्होंने महिलाओं से साफ-सफाई, खानपान व व्यवस्था के विषय में जानकारी लेने के बाद उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने आवासों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर परिवार की महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वरीयता क्रम में पुरस्कृत किया गया. साथ ही अन्य महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
जिसमें प्रथम पुरस्कार रणवीरी देवी अनुचर थाना काशीपुर, द्वितीय पुरस्कार धना देवी महिला पत्नी आरक्षी शंकर टम्टा और तृतीय पुरस्कार चंद्रा पत्नी आरक्षी लक्ष्मण सिंह को दिया गया.