रुद्रपुर: खेल मंत्री अरविंद पांडे को इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन किसानों के भारी विरोध को देखते हुए, उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अपने पुत्र को भेजा. वहीं, उन्होंने वर्चुअली इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया.
बता दें कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद किसान आक्रोशित हैं. अब किसानों के आक्रोश का शिकार भाजपा सरकार के मंत्री हो रहे है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर का है. किसानों के भारी विरोध को देखते हुए खेल मंत्री अरविंद पांडेय को स्टेडियम का शिलान्यास वर्चुअली करना पड़ा.
दरअसल, अरविंद पांडे को अपनी विधानसभा के ग्राम खेमपुर में बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव महाराज के नाम पर बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करना था. जैसे ही कार्यक्रम की भनक किसान संगठनों को लगी तो वे कार्यक्रम स्थल के पास टेंट लगा कर हाथों में काले झंडे ले कर विरोध करना शुरू कर दिया.