खटीमा: उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिशों पर कोई और नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी की पलीता लगाने में लगे हुए है. इसका खुलासा एसपी क्राइम मनोज कत्याल (SP Crime Manoj Katyal) के अर्धवार्षिक निरीक्षण में हुआ. एसपी क्राइम मनोज कत्याल बुधवार को जब अर्धवार्षिक निरीक्षण पर उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में (inspection Khatima Kotwali) पहुंचे तो वहां पर आंसू गैस के गोले समेत कई हथियार और कारतूस एक्सपायरी डेट के (Expiry date tear gas shells) मिले.
ताज्जूब की बात तो यह है कि कोतवाली में तैनात कई पुलिसकर्मी तो हथियारों को खोल भी नहीं पाए. ऐसे में अदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की हाईटेक पुलिस किस तरह से काम कर रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों को एसपी क्राइम ने मौके पर ही फटकार लगाई. साथ ही कोतवाल को आदेश दिया है कि एक्सपायरी हो चुके गोला बारूद की लिस्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाए.