उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rudrapur Father Murder: शराबी बेटे ने की रिटायर्ड फौजी पिता की चाकू से गोदकर हत्या, मामूली विवाद में ली जान - पंतनगर शांतिपुरी

रुद्रपुर के पंतनगर शांतिपुरी में एक कलियुगी बेटे ने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 9:13 AM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि परिजनों ने अभी पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई वो आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड था. वहीं घटना की सूचना छोटे बेटे ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद में बेटे ने पिता को घोंपा चाकू:पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक बेटे ने शराब के नशे में पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था. शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था.
पढ़ें-Murder of Pregnant Wife: गर्भवती पत्नी की हत्या के आरोपी पति की जमानत याचिका खारिज

छोटे बेटे ने पुलिस को दी घटना की सूचना:बीते देर रात भी भजमन गिरि शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था. बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरि पर आरोपी भजमन गिरि ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गिए गए हमले से दीवान गिरि घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रात्रि में लगभग साढ़े 11 बजे छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भजमन गिरि को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है. दीवान गिरि आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details