उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार में बेचा, खरीदारों पर गैंगरेप का आरोप

सितारगंज की महिला ने नौकरी का झांसा देकर बेचने एवं खरीदारों पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने 3 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.

sitarganj
सितारगंज

By

Published : Dec 12, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 8:42 PM IST

सितारगंजःउधमसिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र में गरीब परिवार की एक महिला को नौकरी के नाम पर 60 हजार रुपये में बेचने और खरीददारों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला की तहरीर पर सितारगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के तहत 30 नवंबर 2021 को पति द्वारा पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.

सितारगंज पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी परिवार पर नौकरी का झांसा देकर 60 हजार रुपये में यूपी के बदायूं में बेचने और खरीदने वाले 3 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक सुकेश ने 1 नवंबर 2021 को उसे पहले अपने घर ले गया, जहां से उसे अपनी नाबालिग बेटी के साथ सुकेश के पिता रामबीर के साथ बरेली भेज दिया. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि सुकेश द्वारा बताया गया था कि उसे घर में काम करने के एवज में 10 हजार रुपये महीने वेतन दिया जाएगा.

महिला को नौकरी का झांसा देकर 60 हजार में बेचा.

इसके बाद 3 दिन पीड़िता सुकेश के घर बरेली में रुकी. इसके बाद सुकेश व उसके पिता रामबीर, मां समता और बहन प्रियंका ने तीन लोग राम सिंह पुत्र राजबीर सिंह व राम सिंह का दामाद निवासी जगवासही मूसाझाग, बदायूं भेज दिया. पीड़िता ने बताया कि तीनों उसे जगवासही मूसाझाग बदायूं ले आए और एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान तीनों ने पीड़िता का फोन भी कब्जे में रख लिया. पीड़िता ने बताया कि 2, 3 दिन बाद तीनों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बेटी को चाकू की नोक पर रखकर मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर उसे बताया गया कि उसे 60 हजार रुपये में खरीदा गया है. इसके बाद पूरे 30 दिन तक पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म किया गया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 'चिड़िया' गैंग के 5 सदस्य, शादियों में करते थे चोरी

वहीं, जब महिला के पति का पत्नी से संपर्क नहीं हो पाया तो पति ने 30 नवंबर को पत्नी की सितारगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद सितारगंज पुलिस 6 दिसंबर को यूपी पुलिस के साथ मौके पर गई और महिला को छुड़ाकर वापस लाई. वहीं, एसपी सिटी ममता बोहरा का कहना है कि उस दौरान महिला ने उसके साथ किसी भी घटना घटित होने से इनकार किया. लेकिन अब महिला ने पुलिस को तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म होने की तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details