उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर DM ऑफिस ग्रीन एनर्जी से होगा लैस, सौर ऊर्जा से 80 KW बिजली का होगा उत्पादन - अक्षय ऊर्जा के स्रोत

उधम सिंह नगर डीएम ऑफिस की छत पर 55 लाख की लागत से 250 सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इनसे 80 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. ऐसे में डीएम कार्यालय ग्रीन एनर्जी (US Nagar DM Office Green Energy) से जगमगाएगा.

Solar Panels installed on DM Office Roof
डीएम ऑफिस की छत पर सौर पैनल

By

Published : Sep 5, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 3:36 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर का डीएम कार्यालय जल्द ही ग्रीन एनर्जी से रोशन होने जा रहा है. यहां जिलाधिकारी कार्यालय की छत पर 55 लाख की लागत से 250 सोलर पैनल लगाए (Solar Panels installed on DM Office Roof) जा रहे हैं. जिससे रोजाना 80 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा.

दरअसल, बढ़ती बिजली की खपत को देखते हुए भारत सरकार अब लोगों को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में उधमसिंह नगर डीएम ऑफिस (Udham Singh Nagar DM Office) भी ग्रीन एनर्जी से लैस होने जा रहा है. इसके लिए कार्यालय की छत पर सौर पैनल लगने शुरू हो चुके हैं. जल्द ही पैनल के माध्यम से रोजाना 80 किलोवाट यूनिट बिजली उत्पादन (80 KW Unit Power Product) किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में करीब 55 लाख की लागत लगेगी.

डीएम ऑफिस की छत पर सोलर पैनल.

जल्द ही कलेक्टरेट ग्रीन एनर्जी में तब्दील होने जा रहा है. 55 लाख की लागत से 250 पैनल लगाए जा रहे हैं. इनसे 80 किलोवाट यानी 250 यूनिट बिजली उत्पादन किया जाएगा. -ललित नारायण मिश्र, एडीएम

सौर ऊर्जा क्या है? सौर ऊर्जा (Solar Energy) वो ऊर्जा है, जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है. यही धरती पर सभी प्रकार के जीवन यानी पेड़ पौधे और जीव जंतुओं का सहारा है. सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के रूप में जाना जाता है. सौर ऊर्जा भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत साबित होने वाली है. इससे पर्यावरण प्रदूषण भी काफी हद कम होता है.
ये भी पढ़ेंःएकेश्वर प्रखंड में लगे सोलर प्लांट को लेकर मुखर ग्रामीण, कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

अक्षय ऊर्जा के स्रोतःऊर्जा के वो प्राकृतिक स्रोत जिनका क्षय नहीं होता या जिनका नवीकरण होता रहता है. साथ ही प्रदूषणकारी भी नहीं होता है, उन्हें अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) का स्रोत कहा जाता है. जैसे सूर्य, जल, पवन, ज्वार-भाटा, भूताप आदि.

Last Updated : Sep 5, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details