रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. इसी के चलते पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रुद्रपुर पुलिस ने नशे की केक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से लगभग 1000 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एंटी टास्क फोर्स और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लगभग 1000 नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश से नशे की खेप लाकर सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद एंटी टास्क फोर्स और कोतवाली टीम ने आरोपी को रामपुरा से लगभग 1000 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो यूपी से नशे की खेप उधमसिंह नगर में सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक, कल देर सुबह टीम को सूचना मिली थी कि मो. वसीम निवासी गुरुनानक डिग्री कालेज प्रीत बिहार रुद्रपुर यूपी से नशे की खेप लेकर रुद्रपुर रम्पुरा क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा है. इस पर टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास लगभग एक हजार नशे के इंजेक्शन मिले हैं.
ये भी पढ़ें:टांडा रेंज में घायल अवस्था में मिला हाथी, वन महकमे में मची खलबली
कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि एक युवक क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहा है, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे के इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.