रुद्रपुर: लाखों की स्मैक के साथ पुलभट्टा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद किया. आरोपी यूपी से स्मैक की लाकर जिले में खपाने की फिराक में था. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आजादनगर को जाने वाली रोड पर आम के बाग के पास आजादनगर से सिरौली कला को आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आजादनगर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा.