उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: प्लॉटिंग करते समय खुदाई में निकले नरकंकाल, मचा हड़कंप - काशीपुर क्राइम

काशीपुर के कब्रिस्तान के पास की जमीन से नरकंकाल और कब्र मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्लॉटिंग के कार्य को रुकवा दिया.

kashipur
खुदाई के दौरान निकली कब्र व नरकंकाल.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:03 PM IST

काशीपुर: शहर में स्थित कब्रिस्तान से लगी प्लॉटिंग के लिए खरीदी गई जमीन में ट्रैक्टर से जुताई करते समय नरकंकाल निकलने से लोगों में रोष फैल गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बंदा कब्रिस्तान कमेटी ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर खुदाई कार्य रुकवाकर प्लॉटों की नपाई कराने की मांग की है. एएसपी के आदेश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने खुदाई का काम रुकवाकर जमीन के कागजातों की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां स्थित ढेला नदी के पास स्थित कब्रिस्तान के बराबर में प्रॉपर्टी डीलरों ने प्लाटिंग के लिए जमीन खरीदी है. प्रॉपर्टी डीलर प्लॉटिंग की जमीन की जुताई करवा रहे थे. इस बीच जमीन से कब्र और नर कंकाल निकलने शुरू हो गए. सूचना पर पार्षद फिरोज समेत बंदा कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों के साथ ही अन्य लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने रोष जताते हुए काम रोकने की मांग की. इसी बीच कमेटी के पदाधिकारी एएसपी राजेश भट्ट के पास पहुंच गए.

खुदाई के दौरान निकली कब्र व नरकंकाल.

ये भी पढ़ें:वाहन चोरी में यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही साथी के साथ गिरफ्तार, ऐसे करते थे चोरी

जानकारी के अनुसार, प्लॉट संख्या 928 कब्रिस्तान में शामिल है और प्लॉट संख्या 927 से मिला हुआ है. प्लॉट संख्या 927 में कब्रिस्तान से मिले हिस्से में कब्रें और नर कंकाल निकल रहे हैं. इससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि प्लॉट संख्या 927 में कब्रिस्तान की जमीन शामिल है. वहीं लोगों ने खुदाई कार्य को रुकवाकर प्लॉटों की नपाई कराने की मांग की है. फिलहाल प्रशासन ने काम रुकवा दिया गया है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details