उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फसल में लगी आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों से मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गेहूं की फसल में लगी आग बुझाने गये फायर ब्रिगेड कर्मियों से ग्रामीणों ने की मारपीट. दो कर्मी घायल. चार नामजद और 6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ मारपीट

By

Published : Apr 23, 2019, 11:37 AM IST

सितारगंज:उधम सिंह नगर के किच्छा रोड स्थित हल्दुआ में अचानक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. आगजनी की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने गुस्से में दमकल के दो कर्मियों की खूब पिटाई की. फायर कर्मियों ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें चार को नामजद किया गया है. घटना के बाद से क्षेत्र में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक कि हल्दुआ में गेहूं की फसल में आग लगने की खबर मिलने पर लीडिंग फायरमैन दिनेश सिंह, चालक दयाकिशन आदि अग्निशमन वाहन लेकर मौके पर पहुंचे. आग अलग-अलग दिशाओं में लगी हुई थी. सभी ग्रामीण वाहन को पहले अपने खेत में ले जाने की बात कहने लगे. खेत की आग बुझाने की मची इस होड़ में दमकल कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक हो गई. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों के साथ मारपीट की. इसमें फायर कर्मी दिनेश व दयाकिशन घायल हो गये हैं.

आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों के साथ मारपीट

दिनेश ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें रनजोत सिंह, हरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह व रेशम सिंह को नामजद करते हुये 6 अन्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. एएसपी देवेन्द्र पिंचा व सीओ सुरजीत सिंह ने शिकायत मिलने के बाद मौका का मुआयना किया. एसएसपी ने बताया जिसने भी मारपीट की है उन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. इसी के चलते अतिरिक्त पुलिस भी गांव में लगाई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details