उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में धान खरीद में घोटाला!, किसानों की मांग पर एसडीएम ने किया निरीक्षण

सितारगंज में धान क्रय केंद्र पर यूपी के धान की खरीद की जा रही है. जिसको लेकर उधम सिंह नगर के किसानों ने विरोध जताया है. साथ ही मामले में किसानों ने एसडीएम से शिकायत की है. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गड़बड़ी पाई. जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार को इस मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 3:51 PM IST

खटीमा: यूपी का धान सस्ते दामों में खरीद कर बिचौलियों द्वारा उत्तराखंड के किसान की खतौनी पर सरकारी धान क्रय केंद्र पर तोले जाने का सनसनीखेज मामला सितारगंज में सामने आया है. सितारगंज एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उधम सिंह नगर के किसानों ने एसडीएम तुषार प्रसाद सैनी से कई बार यूपी का धान मंडी समिति सितारगंज में लगे धान क्रय केंद्र पर तोले जाने की शिकायत की थी. जिस पर सितारगंज एवं प्रशासन ने कई बार धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया था, लेकिन एसडीएम को जांच के दौरान कोई पक्का सबूत नहीं मिल रहा था.

सितारगंज में धान खरीद में घोटाला!
ये भी पढ़ें: टिहरी में 36 लोगों को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

वहीं, आज एसडीएम ने किसानों की शिकायत पर उत्तराखंड खाद्य विभाग के सितारगंज मंडी समिति में लगे कांटे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर पाया कि गोठा गांव के एक किसान की 11 एकड़ की खतौनी पर धान तोला गया है. शक होने पर एसडीएम तुषार सैनी ने किसान के खेत का भौतिक निरीक्षण किया.

इस दौरान एसडीएम ने पाया कि किसान द्वारा अपनी ग्यारह एकड़ जमीन में से 4 एकड़ पर ही धान की फसल बोई गई थी, बाकी बची 7 एकड़ पर अभी भी गन्ना लगा हुआ है. जिस पर एसडीएम सितारगंज तुषार प्रसाद सैनी ने तहसीलदार को इस मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details