उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: 6 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - smack

पुलिस टीम ने करीब 61 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को सरकड़ा बाजार से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया.

sitarganj
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 7:02 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने सोमवार लगभग 61 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को सरकड़ा बाजार से गिरफ्तार किया है. वहीं, बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 6 लाख आंकी जा रही है.

सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और सितारगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि सरकड़ा के पास से दो तस्कर स्मैक ला रहे हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों को दबोच लिया. जिनके पास से 61 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया.

पढ़ें:पुलिस एनकाउंटर में हरिद्वार बैंक डकैती में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, दोनों स्मैक तस्कर की पहचान इमरान खान और सतराम सिंह नानकमत्ता के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details