खटीमा: जिले में स्थित गन्ना समिति के कार्यालय पर गुरुवार को खटीमा और सितारगंज के किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि 2017 से सितारगंज चीनी मिल बंद होने से गन्ना किसान लगातार चीनी मिल खोलने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यंमत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द चीनी मिल खोले जाने की मांग की.
बता दें कि सितारगंज चीनी मिल खोलने को लेकर सीमांत खटीमा के गन्ना किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2017 में सरकार ने अचानक सितारगंज चीनी मिल को बंद कर दिया था. जिससे सीमांत किसानों को गन्ने की सप्लाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.